Bharat me Rashtravad Objective in Hindi : दिया गया पेज में कक्षा 10 इतिहास के ऑब्जेक्टिव का अध्ययन करने वाले हैं।
2. भारत में राष्ट्रवाद
प्रश्न 1. भारत में आधुनिक राष्ट्रवाद की वृद्धि किस आंदोलन से जुड़ी हुई है।
(a) उपनिवेशवाद से
(b) औपनिवेशिक से
(c) बक्सर से
(d) पानीपत से
उत्तर— (b)
प्रश्न 2. प्रथम विश्व युद्ध कब हुआ था?
(a) 1821
(b) 1871
(c) 1914
(d) 1815
उत्तर— (c)
प्रश्न 3. महात्मा गाँधी का पुरा नाम क्या था ।
(a) करमचंद गाँधी
(b) मोहनदास करमचंद गाँधी
(c) नेता महात्मा गाँधी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (b)
प्रश्न 4. गाँधी जी ने किस वर्ष गुजरात के खेड़ा जिले में किसानों का समर्थन किया ?
(a) 1821
(b) 1971
(c) 1916
(d) 1815
उत्तर— (c)
प्रश्न 5. 1918 ई. में गाँधी जी सूती कपड़ा कारखानों के श्रमिकों के बीच सत्याग्रही आंदोलन को व्यवस्थित करने के लिए कहाँ गए थे ।
(a) गुजरात
(b) कोलकत्ता
(c) चम्पारण
(d) अहमदाबाद
उत्तर— (d)
प्रश्न 6. रॉलेट एक्ट अधिनियम कब शुरू हुआ था?
(a) 1919
(b) 1871
(c) 1922
(d) 1815
उत्तर— (a)
प्रश्न 7. महात्मा गाँधी अपने सत्याग्रह के दर्शन के साथ किस वर्ष भारत आए ।
(a) 1919
(b) 1915
(c) 1917
(d) 1815
उत्तर— (b)
प्रश्न 8. रॉलेट एक्ट को और किस नाम से जाना जाता है।
(a) काला कानून
(b) काला चश्मा
(c) भूरा नमक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— (a)
प्रश्न 9. रॉलेट एक्ट अधिनियम के अनुसार राजनितिक कैदियों को बिना किसी मुकदमे के कितने सालों के लिए जेल में रखा जा सकता था।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर— (b)
प्रश्न 10. रॉलेट एक्ट का विरोध किसने किया?
(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) नेपोलियन
(c) महात्मा गाँधी
(d) बाल गंगाधर तिलक
उत्तर— (c)
प्रश्न 11. गाँधी जी का पहला देशव्यापी आंदोलन कौन था।
(a) सत्याग्रह आंदोलन
(b) नमक कानून
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) असहयोग आंदोलन
उत्तर— (d)
प्रश्न 12. जलियाँवाला बाग नरसंहार कहाँ हुआ था।
(a) पंजाब
(b) गुजरात
(c) दिल्ली
(d) पटना
उत्तर— (a)
प्रश्न 13. ‘नाइटहुड’ की उपाधि को किसने वापस लौटा दिया।
(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) रविन्द्रनाथ टैगोर
(c) महात्मा गाँधी
(d) बाल गंगाधर तिलक
उत्तर— (b)
प्रश्न 14. 1920 ई. में कौन–सा आंदोलन हुआ ?
(a) सत्याग्रह आंदोलन
(b) नमक कानून
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) असहयोग आंदोलन
उत्तर— (d)
प्रश्न 15. किस आंदोलन के कारण छात्र स्कूल और वकीलों ने मुकदमे लड़ना छोड़ दिया।
(a) सत्याग्रह आंदोलन
(b) नमक कानून
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) असहयोग आंदोलन
उत्तर— (d)
प्रश्न 16. गिरमिटिया मजदूर के रूप में कौन काम कर चुके थे।
(a) बाबा रामचंद्र
(b) रविन्द्रनाथ टैगोर
(c) महात्मा गाँधी
(d) मंगल पाण्डय
उत्तर— (a)
प्रश्न 17. अवध किसान सभा की स्थापना किसने किया था?
(a) नेहरू
(b) बाबा रामचंद्र
(c) अन्य लोगों ने
(d) इनमें से सभी
उत्तर— (d)
प्रश्न 18. गुरिल्ला आंदोलन कहाँ हुआ था।
(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) अमृतसर
(d) गोंडा
उत्तर— (A)
प्रश्न 19. सीताराम राजू को कब फाँसी की सजा दी गई ?
(a) 1821
(b) 1971
(c) 1924
(d) 1815
उत्तर— (c)
प्रश्न 20. महात्मा गाँधी की महानता की बात की तथा लोगों को ‘खादी’ पहनने और शराब का त्याग करने को किसने कहा?
(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) सीताराम राजू
(c) महात्मा गाँधी
(d) बाल गंगाधर तिलक
उत्तर— (b)
प्रश्न 21. स्वराज पार्टी का गठन किसने किया?
(a) सी. आर. दास
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) दोनों ने
(d) सुभाष चंद्र बोस
उत्तर— (c)
प्रश्न 22. किसका मुख्य उद्देश्य था कि भारत में संवैधानिक व्यवस्था के कार्य की समीक्षा करना और उसके विषय में सुझाव देना था।
(a) बाबा रामचंद्र का
(b) रविन्द्रनाथ टैगोर का
(c) साइमन कमीशन का
(d) मंगल पाण्डय का
उत्तर— (c)
प्रश्न 23. साइमन कमीशन का गठन किस वर्ष किया गया ?
(a) 1821
(b) 1928
(c) 1927
(d) 1815
उत्तर— (c)
प्रश्न 24. साइमन कमीशन भारत कब आया ?
(a) 1821
(b) 1928
(c) 1927
(d) 1815
उत्तर— (b)
प्रश्न 25. गोलमेज सम्मेलन कहाँ हुआ था?
(a) लंदन
(b) मुम्बई
(c) कोलकत्ता
(d) दिल्ली
उत्तर— (a)
प्रश्न 26. अब्दुल गफ्फार खान को किसव वर्ष गिरफ्तार किया गया?
(a) 1820
(b) 1928
(c) 1930
(d) 1815
उत्तर— (c)
प्रश्न 27. गाँधी और इरविन के विच समझौता किस वर्ष हुआ?
(a) 1931
(b) 1921
(c) 1930
(d) 1815
उत्तर— (a)
प्रश्न 28. 1928 ई. में जब साइमन कमीशन भारत आया तो, उसका स्वागत क्या कह कर किया गया ।
(a) साइमन आओ का नारा दिया गया
(b) साइमन कमीशन वापस जाओ का नारा दिया गया
(c) दोनों का नारा दिया गया
(d) कमीशन बदलों का नारा दिया गया
उत्तर— (b)
प्रश्न 29. दूसरा गोलमेज सम्मेलन कब हुआ था?
(a) 1931
(b) 1921
(c) 1931
(d) 1815
उत्तर— (c)
प्रश्न 30. गाँधी जी किस सम्मेलन में भाग लिए थे ?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चर्तुथ
उत्तर— (b)
प्रश्न 31. कितने गोलमेज सम्मेलन हूए थे?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर— (c)
प्रश्न 32. तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लेने वाले एक मात्र व्यक्ति कौन थे?
(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) रविन्द्रनाथ टैगोर
(c) महात्मा गाँधी
(d) डॉ. अम्बेडकर
उत्तर— (d)
Bharat me rashtravad objective